इस टिप्स को अपनाकर करें पंखों की सफाई रूम कभी नहीं होगा गंदा

pankhe ko saaf karne ki tips

जब भी घर में पंखों की सफाई की बात आती है तो हमें यह बार-बार लगता है कि अगर पंखों की सफाई की गई तो ऐसे में घर में गंदगी फैल ही जाएगी।

कुछ ऐसे तरीके हैं जिसको अगर आप भी अपना कर घर में पंखों की सफाई करेंगे, तो इससे आपका पंखा तो साफ होगा ही लेकिन आपकी घर में गंदगी कभी नहीं फैलेगी।

तो चलिए जानते हैं आगे की लेख में की कैसे आप पंखों की सफाई नए तरीके से करेंगे जिससे आपके घर में गंदगी कभी नहीं फैलेगी।

तकिए के कवर का प्रयोग

अगर आपके घर में पंखा है और इस पंखा की सफाई करना आप भी चाहते हैं, तो आप सबसे पहले तकिया की कभर को ले और तकिया के कभर को आप पंखे की ब्लड के ऊपर चढ़ा दे।

आप पंखे की ब्लेड तकिया के कभर के अंदर कुछ इस प्रकार रखें जैसे आप तकिया को कभर के अंदर डालते हैं इसके बाद आप इन्हीं तकिया के कभर से आप ब्लेड की सफाई शुरू करें।

आप इन्हीं तकिया के कभर से ब्लेड की सफाई बारीकी की तरीके से शुरू कर दे। ऐसे में आपकी ब्लेड एकदम बिल्कुल चकाचक दिखने लगेगी।

pankhe ko saaf karne ki tips

अगर आप इन तरीकों को अपना कर पंखों की सफाई करेंगे तो आपका घर बिल्कुल भी गंदा नहीं होगा। क्योंकि जो भी गंदगी निकलेगी वह तकिया के कभर के अंदर ही रहेगी ऐसे में आपका ब्लेड और पूरा पंखा तो साफ होगा ही लेकिन आपके घर के अंदर गंदगी नहीं फैलेगी.

आपको बता दूं कि यह बेहद ही कारगर टिप्स है इस टिप्स को अगर आप अपना कर पंखे की सफाई और पंखे की प्लेट की सफाई करते हैं तो आपका पंखा बिल्कुल साफ होगा और आपके घर के अंदर गंदगी नहीं दिखेगी।

आज ही आप इन सभी टिप्स को अपना कर अपने घर की पंखे की सफाई करें और आप अपने घर और परिवार के साथ इस टिप्स को जरुर शेयर करें ताकि उन्हें भी कुछ मदद मिल सके।

और पढ़े : यह है सही तरीका कपड़ों पर आयरन करने का, ना जलेगा, ना दाग लगेगा

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *