इस तरह करें स्विच बोर्ड को साफ दिखेगी चकाचक

how to clean switch board

अगर आपके घर में स्विच बोर्ड है और यह स्विच बोर्ड बिल्कुल सफेद से काला पड़ चुका है और इसे साफ करने में आपको भी परेशानी हो रही है।

आप भी इन स्विच बोर्ड को साफ कर-कर के थक चुके हैं। और किसी भी नुस्खे को अपना कर आप स्विच बोर्ड को साफ नहीं कर पा रहे हैं तो आज की इस लेख में आगे हम बताएंगे कि स्विच बोर्ड को आप कैसे साफ कर सकते हैं।

इस तरह करें स्विच बोर्ड साफ

स्विच बोर्ड साफ करने के लिए आप नेल रिमूवर का भी प्रयोग कर सकते हैं। आपको बता दूं कि नेल रिमूवर एक बेहतर ऑप्शन होता है, स्विच बोर्ड को साफ करने के लिए यह आपके स्विच बोर्ड से सभी गंदगी निकाल देगा।

नेल रिमूवर से स्विच बोर्ड को साफ करने के लिए सबसे पहले आप मेल रिमूवर को किसी भी कॉटन के कपड़े पर ले।

फिर आप स्विच बोर्ड के ऊपर लगाकर और अच्छे से स्विच बोर्ड को साफ करें ऐसे में आपका स्विच बोर्ड आसानी से साफ हो जाएगा।

इन बातों का भी रखे ख्याल

जब भी आप स्विच बोर्ड को साफ करने जाए तो कुछ बातों का सबसे पहले ख्याल रखें। जब आप स्विच बोर्ड साफ करें तो स्विच बोर्ड के सभी कनेक्शन को कट कर दें ऐसे में आप स्विच बोर्ड साफ करने के समय सुरक्षित रहेंगे।

how to clean switch board

अगर आप इन सभी टिप्स को अपना लेंगे तो आप देखेंगे कि आपका स्विच बोर्ड पर लगे जिद्दी से जिद्दी तक भी चुटकियों में गायब हो जाएंगे।

यह टिप्स बेहद कारगर है और आपका स्विच बोर्ड को साफ करने में भी बहुत आसानी होगी इस टिप्स से।

तो आज ही आप इस टिप्स को अपना कर अपने घर के स्विच बोर्ड को साफ करें और अपने दोस्तों और परिवारों के साथ इस लेख को शेयर जरूर करें।

और पढ़े : Remove Bad Smell From Bottle : चावल के दानो से बोतल की बदबू होगी अब दूर जानिए इस अनोखी टिप्स को

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *