घर में छिपकली है तो इस टिप्स से भागेगा दूर

chipkali ko kaise bhagaye

कई बार घरों में छिपकली की संख्या बढ़ जाती है। ऐसे में छिपकली के आतंक की वजह से घर से बदबू आने लगती है। ऐसे में छिपकली को भगाना बेहद ही जरूरी होता है।

छिपकली को भगाने के लिए हम कई उपाय अपनाते हैं। लेकिन हमें कोई भी टिप्स नहीं समझ आता कि आखिरकार हम छिपकली को कैसे भगाएं। लेकिन कुछ ऐसी टिप्स हैं जिससे छिपकली को आप भगा सकते हैं।

तो चलिए आगे इस लेख में हम आपको बताएंगे कि कैसे आप छिपकली को बड़ी आसानी से भगा सकते हैं। वह भी घर के कुछ टिप्स को अपना कर।

लॉन्ग का प्रयोग

आप लॉन्ग का प्रयोग करके घर से छिपकली को बाहर भगा सकते हैं। इसके लिए आप सबसे पहले लॉन्ग ले और इसको मिक्सी में डालकर महीन करके पीस लें। अब आप लॉन्ग में पानी को डालें और फिर लॉन्ग को छान ले। बचे हुए पानी को स्प्रे बोतल में डालें और जहां-जहां छिपकली है वहां पर स्प्रे करें। छिपकली कोसों दूर रहेगी, आपके घर से।

chipkali ko kaise bhagaye

काली मिर्च का प्रयोग

आप काली मिर्च का प्रयोग करके भी घर से छिपकली को कोसों दूर भगा सकते हैं। इसके लिए आप काली मिर्च को पानी के साथ मिक्सी में महीन करके पीस लें। फिर आप इसमें पानी मिलाकर और काली मिर्च को छान ले। बचा हुआ पानी को आप स्प्रे बोतल में डालें और फिर आप छिपकली वाले जगह पर स्प्रे करें। छिपकली इन टिप्स से भी कोसों दूर भागेगी।

विनेगर का प्रयोग

घर में विनेगर का प्रयोग करके भी आप छिपकली को भगा सकते हैं। इसके लिए आप सबसे पहले एक स्प्रे बोतल ले और उसमें आधा बोतल वेनेगर डालें। और आधा बोतल पानी। इसके बाद इसको मिक्स करके आप छिपकली जिस जगह पर है वहां पर छिलके। ऐसे में छिपकली तेजी से आपके घर से भागेगी।

इन बातों का रखें ख्याल

अगर आप घर से छिपकली को भगाना चाहते हैं। तो कुछ और बातों का ख्याल रख सकते हैं। आप घर की सफाई बेहतर तरीकों से करें। इसके अलावा आप खिड़की और अन्य जगहों पर जाली लगाकर रखें। ऐसे करने से आपके घर में छिपकली प्रवेश नहीं करेगी।

अगर आप इन टिप्स को अपना लेते है तो इससे आपके घर से छिपकिली दूर ही रहेगी।

और पढ़े : Kitchen Tips : चीनी में चींटी कभी नहीं लगेगी, आज ही इस टिप्स को अपना ले

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *