चावल में नहीं लगेंगे कभी भी कीड़े, आज ही इस टिप्स को अपना ले

chawal se kide bhagane ki tips

कई बार घर में रखे हुए चावल, दाल में सहित कई अनाजों में कीड़े लग जाते हैं। ऐसे में हम इन कीड़ों को दूर भगाने के लिए कई अलग-अलग प्रकार के प्रोडक्ट का प्रयोग करते हैं। लेकिन यह हमारे सेहत के लिए लाभदायक नहीं होता। 

अगर आपके भी घर में रखे हुए अनाज में कीड़े लग गए हैं। तो आप कुछ घरेलू नुस्खे से अनाज में लगने वाल किरो को दूर भगा सकते हैं। तो चलिए जानते हैं आगे की लेख में इस आसन से टिप्स को. 

तेजपत्ता का प्रयोग

आप घर में तेज पत्ता का प्रयोग करके बड़ी आसानी से अनाज में लगे कीड़ों को चुटकियों में भाग सकते हैं। इसका प्रयोग करना भी बेहद ही आसान होता है।

इसके लिए सबसे पहले आप अपने अनाज को जैसे कि चावल, दाल आदि को सुखा ले और फिर आप अनाज को स्टोर करें।

जब आप अनाज स्टोर करेंगे तो इन अनाजों में आप तेज पत्ता के कुछ पत्तों को डालकर छोड़ दे। ऐसे में आपके अनाज में कोई भी कीड़े नहीं लगेंगे.

नीम के पत्तों का प्रयोग

नीम का पत्ता भी बेहद ही उपयोगी माना जाता है। खासकर अनाज से कीड़ों को दूर रखने के लिए इसका प्रयोग करना बेहद आसान है।

सबसे पहले आप अनाज को सुख ले जो भी आपके पास है, जैसे की चावल, दाल या गेहूं। फिर आप इन अनाज को स्टोर करें।

स्टोर करने के वक्त ही आप परत-दर-परत नीम के पत्तों को डाल दें ऐसे करने से आपके अनाज से कीड़े दूर रहेंगे और आपके अनाज कभी भी खराब नहीं होंगे.

इन बातों का रखें ख्याल

अगर इन टिप्स को अपनाने के बाद भी आपके घर में रखे अनाज में कीड़े लग जाते हैं तो आप कुछ बातों का ख्याल रखें। आप महीने में कम से कम एक बार अपने अनाज को जरूर तेज धूप में सुखाएं।

आप घर में अनाज को वैसी जगह पर रखे जो जगह पूरी तरीके से ड्राई हो। अगर आप नमी वाले जगह पर अनाज रखेंगे तो आपका अनाज जल्द खराब होगा और नमी वाले जगह पर कीड़े जल्द आते हैं। ऐसे में अनाज में कीरा लग सकते हैं।

अगर आप इन टिप्स को अपना लेंगे तो आपके अनाज से कीड़े कोसों दूर रहेंगे और आपके सभी अनाज सुरक्षित रहेंगे.

और पढ़े : Clean Comb At Home : कंघी साफ करने का आसान तरीका

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *